शाहपुर में बाढ राहत व बचाव कार्य को लेकर आज शनिवार को शाहपुर मे जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार ने पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में प्रतिनिधियों ने पोलीथींन सीट, मवेशियों के पशुचारा पीके प्रबंध कराने पर विशेष रूप से बताया। एसडीएम ने सबकी बातों सुनकर बीडीओ,सीओ को नोट कर उस जगह पर तत्काल व्यवस्था कराने की बात कही है।