बागेश्वर जिलाधिकारी आशीष भटगांई बीते दिन पौंसारी क्षेत्र में बादल फटने की घटना पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। उन्होंने स्वयं क्षेत्र में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। नुकसान का आंकलन किया। राहत सामग्री वितरित की। इसके बाद शनिवार को करीब 5:00 उन्होंने वीडियो बयान जारी करते हुए क्षेत्र में चल रहे आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी।