शनिवार को शाम 6:30 पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक अजमेर लगातार तीन दिनों से तालाब की पाल टूटने के बाद जल मग्न स्वास्तिक कॉलोनी का शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दौरा किया कॉलोनी की डूबी हुई गलियों में उतरकर गहलोत ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनकी व्यथा जानी।