अलीराजपुर जिले में सहकारिता उपायुक्त श्री सोलंकी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया, जिले मे बहुउद्देशीय सहकारी संस्था मर्यादित फुलमाल एवं बी-पैक्स छकतला/बखतगढ़ में सहकारिता से समृद्धि शिविर गुरुवार शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया गया।अपेक्स बैंक प्रांगण भोपाल में सहकारिता मंत्री के मुख्य आतिथ्य में WDRA द्वारा आयोजित कार्यशाला का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना।