भोरे थाना क्षेत्र के जीउत छापर गांव में बुधवार की सुबह करीब 11 बजे गौ तस्करी का पर्दाफाश हुआ। ग्रामीणों की गुप्त सूचना पर हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने 6 गायों एवं अन्य गोवंश तस्करी के लिए ले जाते समय मुक्त कराया। इस कार्रवाई में चार गौ तस्करों को दबोच कर पुलिस के हवाले किया गया। जानकारी के मुताबिक तस्करी के लिए जा रही गाय को बर्बरता पूर्वक बंधा गया था।