कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने विकास खंड कोंटा के पोटाकेबिनो और RMSA छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया,इस दौरान डिप्टी कलेक्टर निधि प्रधान ने पोटाकेबिन पदाकुर्ति,एर्राबोर,कोंटा एवं मराईगुड़ा का निरीक्षण कर बच्चों के भोजन,शयनकक्ष,भवन की स्थिति,किचन व मेस हॉल की व्यवस्था का जायजा लिया,साथ ही शिक्षक एवं अनुदेशकों की उपस्थिति पंजी,चखना पंजी की जांच कर निर्देश दिए।