शनिवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को धौंन गांव में टूटी पाइप लाइनों की हुईं टैस्टिंग में एक अंडर ग्राउंड पाइप लाइन टूट जाने से आईपीएच विभाग की गिरी पेयजल योजना को चालू करने की कवायदें सिरे नही चढ़ स्की । आईपीएच विभाग के एसई राजीव महाजन ने बताया कि धौन गांव में भारी बारिश से ध्वस्त होने के बाद जोड़ी गई लाईनों की आज टैस्टिंग की गई है।