दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के दिवाकर गांव में गुरुवार को सुबह करीब 8:बजे इलाके में जंगली जानवर के घुसने से दहशत फैल गई इस दरमियान हिंसक जानवर ने दो लोगों पर हमला कर दिया हमले में दिवाकर गांव के हरिराम और उम्मीद गुर्जर घायल हों गए जिन्हें दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर दोनों घायलों का उपचार जारी है घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है