कबरई ब्लॉक की चिचारा मंडी समिति में खाद वितरण ठप होने से किसान परेशान हैं। बुवाई का समय आने पर खाद की मांग बढ़ गई है, लेकिन मंडी परिसर में खनिज विभाग व एआरटीओ द्वारा चालान किए गए ट्रक खड़े होने से जगह की कमी हो गई है। सचिव का कहना है कि ट्रक हटे बिना वितरण संभव नहीं। किसानों ने डीएम को ज्ञापन देकर ट्रक हटाने व समय से खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।