मंगलवार की शाम करीब 6:15 पर भाजपा नेता व समाजसेवी कवराज सिंह चौहान ने मीडिया के साथ एक वीडियो सजा कर बताया कि 10 अक्टूबर को श्री पन्नराज जी के मंदिर खीया में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा चौहान ने जिले के 36 काम के लोगों को इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने और गौ रक्षक श्री पन्नराज जी के गो सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने की अपील की ।