दीपनगर थाना क्षेत्र उमेद नगर में सोमवार की सुबह 9 बजे हुए मारपीट में दूसरे पक्ष के भी 7 लोग जख्मी हुए है। जख्मी में गुड्डू कुमार,गोलू कुमार, गुलशन कुमार,सुनीता देवी,अलका कुमारी, रेणु देवी और जागेश्वरी देवी शामिल है। सभी को इलाज के लिए मॉडल अस्पताल लाया गया है। जख्मी ने बताया की शियशरण प्रसाद से कुछ रुपया कर्ज के रूप में लिए थे। आज रुपया मांगने आया तो बाद में