पिपराही थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता रविवार दोपहर तीन बजे बताया है कि पिपराही के बेलवा से तीन सितम्बर से कावर यात्रा निकलेगा. जहां लाखो की संख्या में श्रद्धालु बेलवा में बागमती नदी में जलाभिषेक करेंगे उसके बाद मोतिहारी के अरेराज के लिए रवाना होगी. बताया कि तीन, चार व पांच सितंबर को कावर यात्रा को लेकर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दिया गया है।