उपमंडल गगरेट में हो रही भारी बारिश के चलते गगरेट- होशियारपुर नेशनल हाइवे धंस गया है। हाइवे पर दोनों तरफ कई स्थानों पर भारी भूस्खलन हुआ है तो कई डंगे भी टूट गए हैं। वाहन चालक डर के साए में सफर करने को मजबूर हैं। नेशनल हाइवे अथॉरिटी हाइवे की सुध नही ले रही। एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम ने रविवार शाम 4 बजे बताया कि एनएचएआई के अधिकारियो को सूचित किया गया है।