आज सोमवार दोपहर डेढ़ बजे तल्लानागपुर के किंणजाणी गांव में ऊपर से मलबा आ रहा है। जिसके नीचे लगभग 60 परिवार रहते हैं। ग्रामीण आशुतोष नेगी ने बताया कि जब बारिश आती है तो लोग डर से रात को सोते नहीं है। कई बार प्रशासन को इसकी जानकारी भी दी है लेकिन प्रशासन सूध लेने को तक तैयार नहीं है।शायद प्रशासन लोगों की मौत के इंतजार में है।