शनिवार को माताओं ने अपने पुत्रों के दीर्घायु और सफल भविष्य की कामना से ललही मैया का पूजन किया। इस दौरान माताओं ने उपवास भी रखा। बता दें कि क्षेत्र में भादौ मास की षष्ठी तिथि को माताएं ललही मैया का पूजन करती हैं। इस दिन भैंस के दूध,दही,घृत और मट्ठे का विशेष महत्व होता है। छठ व्रती महिलाओं ने विधि विधान से ललही छठ माता का पूजन अर्चन कर समृद्धि की कामना की।