कहलगांव उत्तर वाहिनी गंगा नदी से जल भरते हुए बासुकीनाथ के लिए निकाला 108 फीट के कांवर के साथ कांवरियों का जत्था सोमवार को 8:00 बजे दिन में पथरगामा होते हुए गांधीग्राम पहुंचा। गांधीग्राम स्थित खादी ग्रामोद्योग में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा भक्ति के साथ कांवारियों का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान हर हर महादेव के नारे से सारा वातावरण भक्तिमें हो गया