चित्रकूट जनपद में बढ़ रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा आज सोमवार की दोपहर 12:00 बजे पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रामसिंह राही ने बताया कि जनपद बढ़ रही चोरी की घटना और चोरों की दहशत से लोग परेशान हैं। उन्होंने प्रशासन से गांव में गस्त तेज करने की मांग की है।