जिले में सड़क हादसों को कम करने और लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से अनूपपुर पुलिस ने एक अनोखी पहल की है। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने शनिवार को निशुल्क हेलमेट बैंक का शुभारंभ किया। इस सुविधा के तहत कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति QR कोड स्कैन कर निशुल्क हेलमेट प्राप्त कर सकेगा। यह हेलमेट बैंक यातायात थाना और हाईवे चौकी में शुरू गई है ।