यातायात पुलिस में तैनात आरक्षी विपिन कुमार की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो गई। ड्यूटी के दौरान हुए इस हादसे में उनकी असामयिक मौत से पुलिस परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस परिवार के अधिकारियों और जवानों ने दिवंगत आरक्षी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। इस दौरान सभी ने पार्थिव शरीर को कंधा देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।