कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम आलोर झाटीबन के पहाड़ी गुफा पर स्थित माँ लिंगेश्वरी मंदिर का द्वार साल में एक दिन के लिए खुलता है।कल बुधवार की सुबह मंदिर का द्वार खोला जाएगा।लेकिन मन्दिर खुलने से पहले श्रद्धालुओं पहुंच चुके है। शाम 7 बजे तक मंदिर के नीचे से 2 किलोमीटर दूर तक श्रद्धालुओ की लंबी कतार लग गई है।5000 से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके है।