बालाघाट खेत में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय कीटनाशक दवाई के सम्पर्क में आने से एक किसान की जिला अस्पताल बालाघाट लाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक किसान सेवक राम पिता सीतरू वामनकर 55 वर्ष ग्राम लिंगा थाना नवेगांव बालाघाट का निवासी है। जिला अस्पताल पुलिस ने इस किसान का शुक्रवार की शाम चार बजे शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।