जिला कुल्लू के लगघाटी के शिलानाल पंचायत के बागन गांव में लगातार हो रही वारिश से पूरा गांव खतरे की रडार पर है गांव के ऊपर से पहाड़ों से चट्टानें गिर रही हैं और गांव के नीचे भूस्खलन होने से कई घरों में दरारें आई है और कई घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं आज शनिवार को करीब 6 बजे यमुना देवी और दो बुर्जुग प्रभावित महिलाओं ने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई