दीगोद क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से शुक्रवार दोपहर 12 बजे कस्बे की मुख्य सड़क पर 3 से 4 फ़ीट पानी होने पर यहाँ सामान्य हालात अस्त व्यस्त हो गए। लगातार मूसलाधार बारिश से मुख्य सड़क दरिया बन गयी।मुख्य बस स्टैंड पर दुकानों में पानी भर गया।दीगोद कस्बे का कोटा जिला मुख्यालय व सुल्तानपुर से सम्पर्क कट गया। वही दीगोद क्षेत्र के निमोदा हरि जी गांव में बाढ़ जैसे हा