धानेपुर क्षेत्र के रुद्रगढ़ नौसी के गड़रियन पुरवा में मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित राम उजागर ने बताया कि उसके भाई की लड़की को विपक्षी पीट रहे थे। जब वह बचाने गया तो विपक्षियों ने उसे भी अपशब्द कहते हुए मुक्के, थप्पड़ और लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। उसके सिर और हाथ में चोटें आई हैं। पीड़ित ने घटना की तहरीर सोमवार 2 बजे धानेपुर थाने में दी है।