मधुबनी शहर के गिलेशन स्थित जो की मधुबनी नगर थाना से चंद कदमों की दूरी पर है और बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री सह मधुबनी विधायक समीर महासेठ की आवास से कुछ ही दूरी पर है। वहां पर शनि देव मंदिर में गुरुवार संध्या 7:00बजे से शुक्रवार 7:00 के आसपास के बीच शनि देव मंदिर में भगवानों की मूर्तियां अज्ञात के द्वारा तोड़ दिया गया। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा है।