म प्र आजाद कोटवार कर्मचारी संघ डिंडौरी ने आगामी 4 सितंबर 2025 को भोपाल में तिरंगा यात्रा में शामिल होने की सूचना को लेकर तहसीलदार को बुधवार दोपहर 3:30 बजे ज्ञापन सौंपा। म प्र आजाद कोटवार कर्मचारी संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता राजस्व विभाग के कोटवार विरोधी फैसले से आहत होकर भिंड जिले में 31 कोटवारों को अवैध रूप से हटाने का विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा ।