जौनपुर जिले के सुरेरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने रसोई घर का ताला तोड़कर दो गैस सिलेंडर, चूल्हा और भोजन सामग्री चुरा ले गए। वही सोमवार की सुबह सहायक अध्यापक व ग्राम प्रधान ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचीं पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना पूर्व में भी कई बार चोरी हो चुकी है.