पौड़ी शहर में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश ने नगरपालिका और प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। तेज बरसात से शहर के अधिकांश नाले चोक हो गए, जिसके चलते बारिश का पानी सड़कों पर बहता रहा। हालात यह रहे कि जगह-जगह सड़कों पर जलभराव हो गया और कई स्थानों पर गड्ढे भी बन गए, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।