अनूपगढ़ में आज सुबह से ही काफी उमस थी। उमस के बाद आज शनिवार शाम करीब 4:30 बजे तेज गड़गड़ाहट के साथ तेज बरसात शुरू हो गई। यह बरसात शाम 6 बजे तक जारी रही। तेज बरसात होने के कारण जहां एक और गलियों में बरसात का पानी जमा होने से आमजन परेशान हुआ है वहीं दूसरी ओर खेतों में खड़ी फसलों को काफी फायदा मिलेगा। किसानों ने बताया कि यह बरसात फसलों के लिए अमृत साबित होगी।