जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में 10 सितम्बर को रेवदर तहसील के पामेरा, 17 सितम्बर को आबूरोड तहसील के चण्डेला तथा 24 सितम्बर को शिवगंज तहसील के जोगापुरा में शाम 6 बजे से रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। चौपाल में आमजन की समस्याओं व उसके समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों/ग्रामवासियों से चर्चा की जाएगी। यह जानकारी अति. जिला कलेक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला ने दी।