ऊंचाहार तहसील व जगतपुर थाना क्षेत्र के गौतमन का पुरवा बैरिहार गाँव के धीरेंद्र सिंह का कहना है कि, आठ दिन पूर्व गाँव के व्यक्ति ने उस पर चोरी का झूठा आरोप लगाया था।और उसने देख लेने की धमकी भी दी थी।गुरुवार की सुबह उसका 15 वर्षीय बेटा कुलदीप घर से स्कूल के लिए निकला था जो लौटकर नहीं आया।पीड़ित ने गाँव के ही शख्स पर अपहरण की आशंका जताते हुए तहरीर दी है।