चिंदीघाट में कालिका माता को चढ़ाए 21 मीटर की चुनरी 00राजपुर बिलवानी 00 रविवार को ग्राम बिलवानी और दानोद के भक्तों ने माता की चुनरी यात्रा निकाली इसमें श्रद्धालुओ मातारानी के भजनों पर झूमते हुए चल रहे थे। यात्रा बिलवानी आई माता मंदिर से प्रारंभ होकर दानोद शिव मंदिर होते हुए 6 किलोमीटर दूर चिंदी घाट पर कालिका माता मंदिर पहुंची ।