कर्वी के बरवारा के पास बीते बुधवार की शाम 5:30 बजे चलती बाइक से महिला दशोदिया पत्नी अनिल और उसका 1 वर्षीय पुत्र बाबू गिर गए जिसमें महिला की मौत हो गई और मासूम घायल हो गया। दशोदिया पति अनिल और दो बच्चों के साथ खजुरिहा से लोढ़वारा लौट रहे थे,तभी यह हादसा हो गया। वहीं पुलिस ने शव का आज गुरुवार की दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराया है।