पहाडपुर पुलिस ने कांड संख्या 331/23 पोक्सो एक्ट के मामले में अभियुक्त के घर पर इश्तिहार का विधिवत तामिला किया है। पुलिस के द्वारा उक्त पोक्सो एक्ट के अभियुक्त करबा कोठी ग्राम निवासी रविंद्र राम के पुत्र राहुल कुमार के विरुद्ध इश्तिहार की कार्रवाई की गई है। उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष डुगडुगी बजाकर इश्तिहार का विधिवत तामिला किया गया है।