टोंक सदर थाना अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि भगवानपुरा निवासी पीड़ित रमेश जाट ने थाना में उपस्थित होकर मारपीट के मामले को लेकर रिपोर्ट दी है। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि निवाई से उटीटाणा राशन के गेहूं लेकर दुकान नंबर 29671 पर गेहूं के कट्टे खाली करवा रहा था। इसी दौरान राकेश गुर्जर निवासी उटीटाणा ने पीड़ित को गाली गलौज कर मारपीट की।