समाजसेवी अतुल भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश उच्च न्यायालय के अवैध कब्जों पर कार्रवाई संबंधी आदेश से प्रभावित लोग 23 सितंबर को धर्मशाला में रैली करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में बैठकों का दौर जारी है और पटोला खनियारा में भी बैठक रखी गई है। भारद्वाज ने मांग की कि कब्जे वाली जमीन को मालिकाना हक के साथ तबादला किया जाए या लीज पर दिया जाए।