शिवपुरी-जिले के इंदार थाना क्षेत्र ग्राम कुण्डाई से एक ग्रामीण की भैंस उसके छोटे भाई ने ही चोरी कर लीं पुलिस ने भैंसें बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम कुण्डाई निवासी चंद्रभान सिंह यादव की भैसें उसके तबेले में बंधी हुई थीं। इसी दौरान 18-19 अगस्त की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने उसकी दो भैसें चोरी कर लीं।