गयाजी में पितरों का मेला विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का शुभारंभ 6 सितंबर को हो चुका है।इस अवसर पर आज 8 सितंबर को IG मगध प्रक्षेत्र क्षत्रनील सिंह व DM शशांक शुभंकर एवं SSP आनंद कुमार द्वारा विष्णुपद मंदिर एरिया, देवघाट, पुलिस कंट्रोल रूम, मेला एरिया सीसीटीवी कंट्रोल रूम इत्यादि का निरीक्षण किया। इसकी जानकारी आज दिनांक 8 सितंबर सोमवार की दोपहर 3 बजे IG ने दी