नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 स्थित लतौना उत्तर गद्दी टोला में शनिवार की संध्या एक दर्दनाक हादसा हो गया। भैंस चराने के दौरान पेड़ से फिसलकर 25 वर्षीय युवक की बघला नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कमलेश्वरी यादव के पुत्र अजय कुमार (25) के रूप में की गई है।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की खोज शुरू कराई।