चोरी व चेन स्नेचिंग के मामले में तल्लीताल पुलिस ने एक पंजाब के युवक को पकड़ा है। साथ ही उससे पूछताज की जा रही है। बता दें मां नंदा देवी महोत्सव में चोर उचक्के सक्रिय रहे। डोला भ्रमण के बाद ही करीब आधा दर्जन लोगों में से दो ने पर्स दो महिलाओं ने मंगसूत्र व दो ने सोने की चेन चोरी होने की शिकायत की।