राजगढ़ में पंचायत राजोद के सरपंच व बरमण्डल क्षेत्र के जनपद सदस्य के बीच जमकर विवाद हुआ। इसमें राजोद के सरपंच जितेंद्र पिता कालूराम को सिर में गंभीर चोट लगी हैं। विवाद में सरपंच को खुरपे से सिर में चोट लगी हैं। राजोद के सरपंच को सिर में 4 टांके लगें है। राजगढ़ थाना पुलिस ने दोनों पक्षो की और से प्रकरण दर्ज किया है।