शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील के ग्राम सींघन में खेत पर अवैध रूप से करंट लगाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के ही सुखराम, भमरिया पुत्र रामसिंह भील, रामसिंह भील और लालिया पुत्र बाबू भील ने डीपी से सीधे तार खींचकर खेत की मेढ़ पर बिछा दिए थे। इसी करंट की चपेट में आकर बलवीर सिंह यादव की तीन दुधारू भैंसों की मौत हो गई।