कन्नौज शहर के सरायमीरा क्षेत्र अन्तर्गत मोहल्ला देविनटोला में श्रीकाली दुर्गा मंदिर स्थित है। यह मंदिर बहुत प्राचीन है और माता का सिद्ध स्थान है। यहाॅं दूर-दूर से भक्त माता के दरबार में दर्शन के लिए आते है। माता सबकी मनोकामना पूर्ण करती है। गुरूवार को सुबह 11 बजे श्रद्धालु मीरा मिश्रा ने बताया कि यह देविनटोला सरायमीरा में मंदिर स्थित है और पुराना मंदिर है।