कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की पंचायत ढयुंगली में कोहडरा से डैहन तक बनने वाली सडक़ का भूमि पूजन क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा ने शनिवार को किया। विधायक ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र के हर गांव व हर घर तक सडक़ सुविधा पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। सडक़ बनने से क्षेत्र के लोगों को आवाजाही में बड़ी सुविधा मिलेगी और विकास की नई राह खुलेगी।