ASP मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया की बीते 29 सितम्बर को राजगढ़ गुलहरिया में दो समुदायों के बीच एक दूसरे को अपशब्द कहने को लेकर विवाद हो गया था।दोनों पक्षों से घायल व्यक्तियों का मेडिकल कराया गया। दोनों पक्षों से प्राप्त तहरीर पर अभियोग पंजीकृत हुआ है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही, शांति व्यवस्था कायम है। एहतियात के तौर पर पुलिस पिकेट लगाया गया है।