जमुआ के चितरडीह समेत कई गांवों में शुक्रवार सुबह 10 बजे हर्षोल्लास के साथ ईद मिलादुन्नबी मनाया गया।इस दौरान हारोडीह ,नावाडीह, अटको ,मलुआटांड, बाघमारा पतरोगुंडी, डुमरडीहा, खरिकवाटांड, अरवाटांड, बाडाबीह, मधवा ,घोरंजो समेत कई गांवों में मुहम्मद साहब के जन्म दिवस के उपलक्ष में खुशियां मनाई गई।बताया गया कि पुरी दुनिया में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाई जाती है।