शिवपुरी जिले के अमोला क्रेशर गांव में रविवार सुबह 9 बजे गोसेवक टीम ने एक अनोखे श्रद्धालु का स्वागत किया, जो छतरपुर से पैदल यात्रा करते हुए उज्जैन महाकालेश्वर जा रहे थे।बलिराम नामक श्रद्धालु ने बताया कि उन्होंने यह पदयात्रा 10 दिन पहले शुरू की थी। अब तक वे लगभग 300 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं। बलिराम का कहना है कि रास्ते में लोग उनका स्वागत करते हैं, ।