कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर चिकित्सा महकमा ने झाडोल के मादडी गांव में 3 झोलाछाप चिकित्सकों के क्लिनिक पर छापा मारा। कार्रवाई की भनक लगने से झोलाछाप फरार हो गए। टीम ने नोटिस चस्पा कर बेरंग लौट आई। सभी के खिलाफ बाघपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।