भादरा। क्षेत्र के गांव सिकरोड़ी स्थित करणी ईंट उद्योग में कार्यरत एक भट्टा मजदूर बलवान की मौत हो गई। मृतक के भाई दिलबाग निवासी मानावाली ने बलवान की मौत को हत्या करार देते हुए मामला दर्ज करवाया है कि भादरा निवासी धर्मा पुत्री लालचंद रैगर जबरन उसके साथ रहती है, उसके माता-पिता,भाई उसे मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।