जोधपुर के भदवासिया इलाके के दधिमती नगर में शुक्रवार सुबह आठ बजे बैटरी व्हीकल में अचानक लग जाने से मौके पर अफरा तफरी मच गई।घर का सामान चलकर हुआ खाक।घर के सदस्य सब्जी लेने गए थे, गाड़ी चार्ज में लगी थी।अचानक धुंआ उठता देख मोहल्ले वालों ने दिखाई सूझबूझ।आग पर पाया काबू, बड़ा हादसा टला।फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंची, मोहल्ले वासियों ने नाराज़गी जताई।